[ad_1]
कासगंज का रोडवेज बस स्टैंड।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। परिवहन निगम की बसों में अक्सर लोग धक्का मारते मिल जाते हैं। क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठा लिया जाता है। चालक मनमानी जगह पर रोक देते हैं। यह कहां बंद हो जाएं और सवारियों को धक्का लगाना पड़ जाए, इस बाबत भी कुछ नहीं क हा जा सकता। अब लोगों को इन और दूसरी समस्याओं से निजात मिल सकती है। रोडवेज की बसों और यात्रा के दौरान की हकीकत जानने के लिए अफसर इनमें सफर करेंगे। खामियों के फोटो एमडी के व्हाट्स एप ग्रुप पर भेजे जाएंगे। इसके लिए परिवहन निगम के चेयरमैन ने निर्देश दिए हैं।
यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें और बसों की स्थिति अच्छी रहे, इसके लिए निगम की ओर से कवायद की जा रही है। वर्कशॉप से निकलने वाली सभी बसों की हकीकत जानने के लिए डिपो के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इससे यह अब बसों में यात्रा कर दिक्कतों से रूबरू होंगे। सप्ताह में एक बार क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बसों में यात्रा करेंगे। यह बसों की सीटों, टूटे शीशों, उखड़े फर्श, पुराने टायर आदि कमियों के फोटो भेजेंगे। खामियों को तीन दिन में ठीक कराना होगा।
पहले से ही बसों में सफर कर चेकिंग कर रहे हैं। निर्देश के अनुसार बसों की चेकिंग कर हकीकत जानी जाएगी। कमियों के फोटो एमडी के व्हाट्स एप ग्रुप पर भेजे जाएंगे। खामियों को दूर कराया जाएगा। – संजीव कुमार, एआरएम, कासगंज।
कासगंज। परिवहन निगम की बसों में अक्सर लोग धक्का मारते मिल जाते हैं। क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठा लिया जाता है। चालक मनमानी जगह पर रोक देते हैं। यह कहां बंद हो जाएं और सवारियों को धक्का लगाना पड़ जाए, इस बाबत भी कुछ नहीं क हा जा सकता। अब लोगों को इन और दूसरी समस्याओं से निजात मिल सकती है। रोडवेज की बसों और यात्रा के दौरान की हकीकत जानने के लिए अफसर इनमें सफर करेंगे। खामियों के फोटो एमडी के व्हाट्स एप ग्रुप पर भेजे जाएंगे। इसके लिए परिवहन निगम के चेयरमैन ने निर्देश दिए हैं।
यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें और बसों की स्थिति अच्छी रहे, इसके लिए निगम की ओर से कवायद की जा रही है। वर्कशॉप से निकलने वाली सभी बसों की हकीकत जानने के लिए डिपो के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इससे यह अब बसों में यात्रा कर दिक्कतों से रूबरू होंगे। सप्ताह में एक बार क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बसों में यात्रा करेंगे। यह बसों की सीटों, टूटे शीशों, उखड़े फर्श, पुराने टायर आदि कमियों के फोटो भेजेंगे। खामियों को तीन दिन में ठीक कराना होगा।
पहले से ही बसों में सफर कर चेकिंग कर रहे हैं। निर्देश के अनुसार बसों की चेकिंग कर हकीकत जानी जाएगी। कमियों के फोटो एमडी के व्हाट्स एप ग्रुप पर भेजे जाएंगे। खामियों को दूर कराया जाएगा। – संजीव कुमार, एआरएम, कासगंज।
[ad_2]
Source link