[ad_1]
अग्निकांड में उजड़ गईं परिवार की खुशियां
रमन प्रकाश का परिवार दो दिन पूर्व शान से रहता था, लेकिन अग्निकांड ने परिवार की खुशियों को उजाड़ कर रख दिया। हालत ये थी कि पांच वर्ष की बेटी को भी टीन के नीचे सोना पड़ा। ठंड से बचने के लिए आग का भी सहारा लिया।
चार सदस्यीय चिकित्सकों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
अग्निकांड में कारोबारी परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी का पोस्टमार्टम बुधवार को चार सदस्यीय चिकित्सकों के पैनल ने किया। पैनल में शामिल डॉ. अर्जन सिंह, डॉ. अर्जुन कुमार, डॉ. अभिषेक गुप्ता और महिला चिकित्सक डॉ. ज्योति राजपूत की मौजूदगी में सभी का पोस्टमार्टम किया गया।
इस तरह हुई मौत
पैनल में शामिल डॉ. अभिषेक गुप्ता के मुताबिक अग्निकांड के दौरान घर में अत्यधिक धुएं के गुबार उत्पन्न हुए होंगे। घर में कैद हो जाने एवं धुएं के कारण सभी मृतक मनोज कुमार, शिवानी, तेजस्वी, हर्ष और भरत आदि की दम घुट जाने के कारण मौत होने की प्रबल आशंका है। हालांकि सभी लोग के शव घर में लगी भीषण आग के आगोश में आ जाने के कारण बुरी तरह से झुलस गए थे।
एक ही चिता पर छह लोगों का अंतिम संस्कार
बुधवार की सुबह सभी शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में आसपास के हजारों ग्रामीण शामिल हुए। हर किसी की आंखों में आंसू थे। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
[ad_2]
Source link