[ad_1]
मंच पर सीएम योगी व मंत्रीगण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सांसद और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इंटरनेशनल स्टेडियम, हाईकोर्ट बेंच और आगरा बैराज की पुरानी मांगों को सार्वजनिक मंच से सामने रखा। बेहद सधे शब्दों के साथ बघेल ने तीनों ही मुद्दों को प्रमुखता से सीएम के सामने पेश किया, लेकिन मुख्यमंत्री तीनों ही मुद्दों और मांगों पर चुप्पी साधे रहे। मंच से सीएम ने एक शब्द भी आगरा में स्टेडियम, हाईकोर्ट बेंच और बैराज के लिए नहीं कहा।
प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने जैसे ही कहा कि इलाहाबाद की दूरी कम हो जाए तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनका इशारा आगरा में हाईकोर्ट बेंच का था, जिसकी मांग आगरा 70 साल से कर रहा है। सत्ता में आने पर राजनैतिक दल इससे किनारा करते रहे, लेकिन पहली बार मुख्यमंत्री के सामने जोर शोर से इसे उठाया।
इंटरनेशनल स्टेडियम की भी उठाई मांग
इसके साथ ही बघेल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम में आगरा के कई खिलाड़ी हैं। आईपीएल में आगरा के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में आगरा में इंटरनेशनल स्टेडियम की जरूरत है। आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी इससे आगरा कर सकता है। बघेल ने बैराज की पैरोकारी की। वह बोले कि आगरा में 15 में से 14 ब्लॉक डार्क जोन में हैं। ऐसे में बैराज से जलस्तर बढ़ सकता है।
‘100 साल बनूं सांसद तो भी इतना विकास नहीं’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 488 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि अगर वह 100 साल तक लगातार सांसद बनें तब उन्हें सांसद निधि के रूप में 500 करोड़ रुपये मिल पाएंगे। यह असंभव है, इसलिए ऐसा असंभव 100 साल का काम सीएम ने एक दिन में ही कर दिया।
[ad_2]
Source link