[ad_1]
तेल माफिया के घर कार्रवाई करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शहर में नकली मोबिल ऑयल का बड़ा कारोबार पकड़ा गया था। इसके माफिया सन्नो उर्फ मोहम्मद शान की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में आज जब्त किया जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
माफिया सन्नो उर्फ मोहम्मद शान की थाना छत्ता की पातीराम गली में स्थित 8 मकान पुलिस ने कुर्क किए। इसके साथ ही तीन बैंक अकाउंट भी सीज होंगे।
बता दें सन्नो की संपत्ति कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी से आदेश मिल गया है। पूर्व में फाइल दब गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि संपत्ति को चिह्नित कर लिया गया है। अब जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link