[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नौनेर निवासी एक युवती के खाता से साइबर ठगी कर करीब 29 हजार रुपया निकाल लिए गए थे। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी, मामले की जांच कर रही साइबर सेल ने शुक्रवार को रुपया खाता में वापस कराए।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नौनेर निवासी रिया चौहान के पास कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का एजेंट बताया। ऑनलाइन मंगाए गए पार्सल के पेमेंट आदि को लेकर खाता संबंधी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद पीड़िता के खाता से करीब 29 हजार रुपया निकाल लिए थे, इसकी शिकायत रिया ने एसपी कमलेश दीक्षित से की थी।
मामले की जांच साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार व टीम कर रही थी, टीम के एक्सपर्ट सरयू कुमार, महिपाल सिंह, गौरव कुमार, मनोज कुमार ने ठग के बारे में जानकारी एकत्र की, वहीं खाता से निकाले गए रुपया फ्रीज करा दिए। रिया के खाता से निकाली गई धनराशि को टीम ने शुक्रवार को पीड़िता के खाता में वापस कराई।
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नौनेर निवासी एक युवती के खाता से साइबर ठगी कर करीब 29 हजार रुपया निकाल लिए गए थे। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी, मामले की जांच कर रही साइबर सेल ने शुक्रवार को रुपया खाता में वापस कराए।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नौनेर निवासी रिया चौहान के पास कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का एजेंट बताया। ऑनलाइन मंगाए गए पार्सल के पेमेंट आदि को लेकर खाता संबंधी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद पीड़िता के खाता से करीब 29 हजार रुपया निकाल लिए थे, इसकी शिकायत रिया ने एसपी कमलेश दीक्षित से की थी।
मामले की जांच साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार व टीम कर रही थी, टीम के एक्सपर्ट सरयू कुमार, महिपाल सिंह, गौरव कुमार, मनोज कुमार ने ठग के बारे में जानकारी एकत्र की, वहीं खाता से निकाले गए रुपया फ्रीज करा दिए। रिया के खाता से निकाली गई धनराशि को टीम ने शुक्रवार को पीड़िता के खाता में वापस कराई।
[ad_2]
Source link