[ad_1]
डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में पारा कम होने पर मच्छर अब बाहर की बजाय घरों में छिप रहे हैं। इससे डेंगू के मरीज बढ़ गए हैं। अगस्त से सितंबर तक 9 और नवंबर में 17 मरीज मिले हैं।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड से बचने के लिए मच्छर घरों में बिस्तर, कपड़ों, अलमारी और रखे सामानों के बीच छिपते हैं। इससे बाहर के मुकाबले घरों में मच्छर अधिक काट रहे हैं। नवंबर में डेंगू के मरीजों की संख्या बीते तीन महीने के मुकाबले करीब दोगुनी है। अगस्त से सितंबर तक नौ (अगस्त में 1, सितंबर में 6, अक्तूबर में 2) और नवंबर में अभी तक 17 मरीज मिल चुके हैं। इसमें बृहस्पतिवार को 11 नमूनों की जांच करने पर कमला नगर में 41 साल की महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। आठ नमूने एसएन मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे हैं। अभी तक इन चार महीने में 900 से अधिक नमूनों की जांच की गई है। अभी दो सप्ताह तक मच्छर काटने का खतरा है।
ये भी पढ़ें – Agra Crime: नकली दवा की तलाश के लिए तोड़े गए मेडिकल के ताले, मोहित की निशानदेही पर चल रही जांच
इन बातों का रखें ध्यान:
– नीम की पत्ती जलाएं।
– मच्छररोधी रैकेट का उपयोग करें।
– मच्छरदानी का उपयोग करें।
– दिन में भी पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
– बाथरूम में पानी खुला न रखें।
[ad_2]
Source link