[ad_1]
पेठा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के जूता और मार्बल पच्चीकारी के बाद आगरा का पेठा जल्द ही एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल किया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र ने मुख्यालय को पेठे को भी योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। इस योजना में शामिल होने वाला यह पहला खाद्य उत्पाद बन जाएगा।
संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मंडल अनुज कुमार ने बताया कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसमें खाद्य उत्पाद भी शामिल किए जा रहे हैं। जिलों के खास खाद्य उत्पादों को अलग पहचान दिलाने के लिए प्रयास हो रहा है। इसके तहत पेठा शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। पूरे देश में आगरा से ही पेठा कोने कोने में भेजा जाता है। ओडीओपी योजना में शामिल होने से न केवल उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि पेठे को अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिल पाएगी।
सीकरी की नान खटाई को जीआई टैग के लिए आवेदन
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि जूता, मार्बल उत्पादों के साथ-साथ ही पेठे के ओडीओपी में शामिल होने पर इस योजना का फायदा पेठा उद्यमियों को मिलने लगेगा। दुनिया भर में वह अपनी पहचान बना सकेंगे। विभाग द्वारा आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा, फतेहपुर सीकरी की नान खटाई, अलीगढ़ की चमचम मिठाई, कानपुर का सत्तू समेत इन खाद्य उत्पादों को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई टैग) दिलाने के लिए आवेदन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – Agra: केबीसी में आगरा की साक्षी खंडेलवाल ने 6.40 लाख रुपए जीते, आईएएस बनने का है सपना
मिलेगी नई पहचान
पेठा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह लेदर और मार्बल पच्चीकारी को ओडीओपी योजना से प्रोत्साहन मिला है, वैसे ही पेठा उद्योग को इससे नई पहचान मिलेगी। यह आगरा के पेठा उद्योग को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ ही हमें सस्ती गैस उपलब्ध कराई जाए।
[ad_2]
Source link