[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 23 Nov 2022 00:01:38 (IST)
आगरा. डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में चल रही भ्रष्टाचार की जांच मेें 3600 स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में हैं. वे एग्जाम दे चुके हैं, लेकिन उनका रिजल्ट अभी जारी नहीं किया जाएगा. पेंडिंग प्रैक्टिकल एग्जाम को कराने को मंजूरी दी गई, लेकिन रिजल्ट जारी करने के लिए जांच पूरी होने तक इंतजार किया जाएगा. ऐसे में मेडिकल स्टूडेंट्स के माथे पर चिंता की लकीरें हैं.
मेडिकल कॉपी एक्सचेंज का मामला
यूनिवर्सिटी में कॉपी बदलने के मामले में एसटीएफ ने ऑटो चालक देवेन्द्र, छात्र नेता राहुल पाराशर और दिल्ली के डॉ। अतुल सहित 14 मेडिकल स्टूडेंट्स को जेल भेजा गया है। इन पर आरोप है कि एग्जाम के बाद आंसरशीट्स को रास्ते में एक्सचेंज किया गया है, कॉपियों की जब हेंड राइटिंग से मिलान किया गया तो फर्जीवाड़ा सामने आया। शासन से मिले आदेश के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया, इसके बाद मेडिकल एमबीबीएस और बीएएमएस की कॉपियों में लाखों की सौदेबाजी सामने आई। इस संबंध में अभी भी लखनऊ की एसटीएफ यूनिट द्वारा जांच की जा रही है।
प्रैक्टिकल एग्जाम को मिली मंजूरी
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 14 मेडिकल कॉलेजों के 3600 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है, मंगलवार को उनकी प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए मंजूरी दी गई। एग्जाम कंट्रोलर ओमप्रकाश ने बताया कि सभी के प्रैक्टिकल एग्जाम को यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जा रहा है, इसकी अनुमति मिल चुकी है। इस संबंध में ऐसे सभी स्टूडेंट्स को जानकारी दी गई है, जिनकी बीएएमएस प्रैक्टिकल एग्जाम पेंडिंग हैं।
एसटीएफ के पास जब्त रिकॉर्ड
यूनिवर्सिटी में मेडिकल आंसरशीट्स फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसटीएफ ने सभी दस्तावेजों को जब्त किया है, जिन्हें बाद में लखनऊ भेजा गया है। ऐसे में मेडिकल स्टूडेंटस का रिजल्ट जारी करना चुनौती साबित हो रहा है। एग्जाम कंट्रोलर ओमप्रकाश का कहना है कि जांच पूरी होने तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा, क्योंकि मेडिकल एग्जाम के चार्ट और रिकॉर्ड की आंसरशीटस भी एसटीएफ के पास हैं।
मेडिकल स्टूडेंट्स को सता रही चिंता
डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट्स को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स रोहित शर्मा ने बताया कि जो लोग दोषी हैं उनको जेल भेजा गया है, कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है, ऐसे 14 स्टूडेंट्स को जांच में आरोपी पाया गया है, लेकिन 3600 स्टूडेंट्स जिन्होंने अपनी मेहनत से एग्जाम दिए, उनका रिजल्ट क्यों रोका जा रहा है।
-यूनिवर्सिटी से अटैच मेडिकल कॉलेज
14 कॉलेज
-मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले स्टूडेंट्स
3600 स्टूडेंट्स
-आंसरशीट्स एक्सचेंज के मामले में भेजे जेल
14 स्टूडेंट्स
-जेल भेजे गए अन्य आरोपी
-एजेंसी कर्मचरी
01
-ऑटो चालक
01
-छात्र नेता
01
-डॉक्टर्स
02
मेडिकल स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट के लिए इंतजार करना होगा, लेकिन पेंडिंग चल रहे प्रैक्टिकल एग्जाम को कराया जा रहा है। फिलहाल रिजल्ट जांच पूरी होने तक जारी नहीं किया जाएगा।
ओम प्रकाश, एग्जाम कंट्रोलर
[ad_2]
Source link