[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 20 Nov 2022 07:15:17 (IST)
ताजनगरी में भी अब डेंगू का प्रकोप बढऩे लगा है. शनिवार को डेंगू का एक मरीज मिला है. अब तक आगरा में कुल 19 डेंगू के मरीज मिल चुके हैैं. नवंबर में डेंगू के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. नवंबर तक आगरा में केवल आठ डेंगू के ही मरीज मिले थे. बीते 18 दिनों में आगरा में डेंगू के 11 मरीज मिल चुके हैैं. अभी डेंगू से बचाव करना होगा.
आगरा(ब्यूरो)। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर निजी लैब से डेंगू का डाटा आईएचआईपी पोर्टल एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म पर मांगा जा रहा है। शनिवार को एसआरएल लैब से एक केस कंफर्म होने के लिए आया। इसे एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग से एलिसा टेस्ट के जरिए कंफर्म कराया गया। जगनेर के नंदा का नगला निवासी 12 वर्षीय बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई है। डीएमओ ने बताया कि निजी लैब में रैपिड कार्ड टेस्ट से किया गया था। जिला अस्पताल व एसएन मेडिकल कॉलेज में एलिसा से डेंगू के टेस्ट करने की व्यवस्था है। किट से डेंगू पॉजिटिव आने पर एलिसा से कंफर्म कराया जाएगा। डीएमओ ने बताया कि तीन निजी लैब एसआरएल, साइंटिफिक और पैथकाइंड से और डेंगू के सैैंपल मंगाए गए हैैं। इनकी भी एलिसा से जांच की जाएगी।
मौसम का असर
डीएमओ ने बताया कि अक्टूबर में बारिश होने के कारण मच्छरों ने ब्रीडिंग कर ली। इस कारण डेंगू का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि यूपी के अन्य जिलों की अपेक्षा डेंगू की स्थिति कंट्रोल में है। शनिवार को मिला मरीज भी स्वस्थ हो चुका है। अभी सावधान रहने की जरूरत है। जब तक सर्दी नहीं आती तब तक सभी को अपने स्तर पर अलर्ट रहने की आवश्यकता है। डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव करें। गमलो, पॉट, मिट्टïी के बर्तनों में पानी को चार दिन बाद बदल दें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। यदि बुखार आता है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से सलाह लें। उन्होंने बताया कि आगरा में अभी तक डेंगी स्टैैंड-1 वायरस मिला है। इस कारण अभी तक कोई क्रिटिकल केस नहीं आया है। सावधानी बरतेंगे तो डेंगू से बचाव संभव है।
किया जा रहा जागरुक
डीएमओ ने बताया कि विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है। वहीं जहां भी मरीज मिल रहा है। वहां पर सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है। परिवार या पड़ोसियों को भी बुखार की शिकायत होने पर कैंप लगाया जा रहा है।
डेंगू के रोकथाम को यह करें
– अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने दें
-दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
-मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
-अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इक_ा न होने दें
-पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रख दें
-घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें
-कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
-गड्ढों में जहां पानी इक_ा हो, उसे मिट्टी से भर दें
बुखार होने पर यह करें
-बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं
-सामान्य पानी की पट्टी सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर रखें
-बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें।
शनिवार को निजी लैब में मिले एक मरीज का एलिसा टेस्ट कराया गया। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक आगरा में 19 डेंगू के मरीज मिल चुके हैैं।
– नीरज कुमार, डीएमओ
—————
19 केस मिल चुके हैैं डेंगू के अब तक
11 मरीज मिले हैैं बीते 18 दिनों में
01 मरीज निजी लैब से आए सैैंपल में हुआ कंफर्म
[ad_2]
Source link