[ad_1]
कासगंज के भरगैन में गैंगेस्टर के आरोपी पूर्व चेयरमैन संपत्ति कुर्क करने के दौरान मुनादी करते सी?
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। जिले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस उर्फ कालिया की 9 संपत्तियों पर शुक्रवार को जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। तीन दिन लगातार कार्रवाई चली। तीन दिन की कार्रवाई में सौ करोड़ से अधिक कीमत की कुल 47 संपत्तियां कुर्क की गई हैं। इन संपत्तियों में कॉलेज, ईंट भट्ठे, कोल्ड स्टोर, प्लॉट, कृषि भूमि सहित अन्य संपत्तियां शामिल हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के आदेश पर यह कार्रवाई पूरी की गई।
शुक्रवार को सीओ पटियाली आरके तिवारी पुलिस पीएसी, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भरगैन में पहुंचे। जहां 11 संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्लॉट, खेत, कार्यालय की जगह पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। दल बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ढोल बजवाए और माइक से घोषणा की। संपत्तियों का कुर्की आदेश दीवारों पर लगवाया। 5 प्लॉट पर यह कार्रवाई हुई। तीन खेत और एक कार्यालय की जगह पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार की सायं पूर्व चेयरमैन की सारी संपत्तियां जब्त कर ली गईं। लोगों के बीच प्रशासन और पुलिस के द्वारा लगातार तीन दिन तक चली कार्रवाई कौतूहल का केंद्र रही। जिले भर में गैंगस्टर एक्ट में इतनी बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं हुई।
जब्त कोल्ड स्टोर में फंसा है किसानों का आलू, बीटीसी कॉलेज में पठन पाठन प्रभावित
कासगंज। पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस की संपत्ति कुर्क की गई है। इस कुर्क संपत्ति में कोल्ड स्टोर और बीटीसी कॉलेज भी हैं। कोल्ड स्टोर में किसानों का करीब 500 टन आलू रखे होने का अनुमान है। इससे भंडारण करने वाले किसानों की चिंताएं बढ़ी हैं। किसान आलू निकालने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं, बीटीसी कॉलेज को भी कुर्क करने की कार्रवाई की गई। कॉलेज तीन दिन पहले सील किए जाने से पठन पाठन व्यवस्था प्रभावित है। अन्य स्नातक वर्ग की कक्षाएं भी कॉलेज चलती है। करीब 1500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को चिंता सताने लगी है। इस संबंध में पूछने पर सीओ आरके तिवारी ने बताया कि किसानों और छात्रों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। शीघ्र ही उच्च अधिकारी इस संबंध में निर्णय लेंगे।
– गैंगस्टर के आरोपी की 100 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये की 47 संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। तीन दिन में यह कार्रवाई पूरी हो सकी है- बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी।
कासगंज। जिले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस उर्फ कालिया की 9 संपत्तियों पर शुक्रवार को जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। तीन दिन लगातार कार्रवाई चली। तीन दिन की कार्रवाई में सौ करोड़ से अधिक कीमत की कुल 47 संपत्तियां कुर्क की गई हैं। इन संपत्तियों में कॉलेज, ईंट भट्ठे, कोल्ड स्टोर, प्लॉट, कृषि भूमि सहित अन्य संपत्तियां शामिल हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के आदेश पर यह कार्रवाई पूरी की गई।
शुक्रवार को सीओ पटियाली आरके तिवारी पुलिस पीएसी, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भरगैन में पहुंचे। जहां 11 संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्लॉट, खेत, कार्यालय की जगह पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। दल बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ढोल बजवाए और माइक से घोषणा की। संपत्तियों का कुर्की आदेश दीवारों पर लगवाया। 5 प्लॉट पर यह कार्रवाई हुई। तीन खेत और एक कार्यालय की जगह पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार की सायं पूर्व चेयरमैन की सारी संपत्तियां जब्त कर ली गईं। लोगों के बीच प्रशासन और पुलिस के द्वारा लगातार तीन दिन तक चली कार्रवाई कौतूहल का केंद्र रही। जिले भर में गैंगस्टर एक्ट में इतनी बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं हुई।
जब्त कोल्ड स्टोर में फंसा है किसानों का आलू, बीटीसी कॉलेज में पठन पाठन प्रभावित
कासगंज। पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस की संपत्ति कुर्क की गई है। इस कुर्क संपत्ति में कोल्ड स्टोर और बीटीसी कॉलेज भी हैं। कोल्ड स्टोर में किसानों का करीब 500 टन आलू रखे होने का अनुमान है। इससे भंडारण करने वाले किसानों की चिंताएं बढ़ी हैं। किसान आलू निकालने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं, बीटीसी कॉलेज को भी कुर्क करने की कार्रवाई की गई। कॉलेज तीन दिन पहले सील किए जाने से पठन पाठन व्यवस्था प्रभावित है। अन्य स्नातक वर्ग की कक्षाएं भी कॉलेज चलती है। करीब 1500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को चिंता सताने लगी है। इस संबंध में पूछने पर सीओ आरके तिवारी ने बताया कि किसानों और छात्रों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। शीघ्र ही उच्च अधिकारी इस संबंध में निर्णय लेंगे।
– गैंगस्टर के आरोपी की 100 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये की 47 संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। तीन दिन में यह कार्रवाई पूरी हो सकी है- बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी।
[ad_2]
Source link