[ad_1]
ख़बर सुनें
भोगांव। वर्ष 2006 के एक बालिका से दुष्कर्म के बाद हुए वबाल के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने 32 आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की। जब्त किया गया सामान आदि आस पड़ोस के संभ्रांत लोगों की सुपुदर्गी में दिया। इसके साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द न्यायालय में पेश होने की चेतावनी भी दी गई।
23 मई 2006 को थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पत्थरबाजी करने के साथ ही एसडीएम कोर्ट में स्थित रिकार्ड रूम व आपूर्ति कार्यालय में आग लगा दी थी। मामले में 100 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में 16 साल बाद कोर्ट ने 53 आरोपियों के कुर्की वारंट जारी किए थे। न्यायालय के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी जवाहर लाल शाक्य, राजू के घर पर दबिश दी। घर में ताला लटका हुआ था, लोगों ने बताया कि वह करीब एक माह से दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। आरेापी गंगा सहाय, सूरज शाक्य, गिहार कालोनी निवासी विश्नाथ गिहार व जीटी निवासी सूबेदार सिंह शाक्य के घरों पर कार्रवाई करने पहुंची तो बताया कि इन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सभी के मृत्यु प्रमाण पत्र कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को उपलब्ध कराए। पुलिस ने अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की। जब्त किए गए सामान को गांव के सभ्रांत लोगों की सुपुदर्गी में देने के साथ ही आरोपियों के शीघ्र समर्पण की उद्घोषणा करवाई।
—
इन आरोपियों की संपत्ति हुई कुर्क
वबाल के मामले में बड़ी संख्या में पुलिस बल कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची। मोहल्ला चौधरी निवासी संतोष, अशोक कुमार, विनेाद कुमार शाक्य, हरगनपुर निवासी रामलड़ैते, गांव माधौनगर निवासी भूदेव शाक्य, माघौनगर के सोबरन सिंह आढ़ती, विनोदपुर के श्रीचंद्र, मोहल्ला करियानीम की खालिदा बेगम, मोहल्ला कबीरगंज के अमित गुप्ता, रामसिंह मोहल्ला चौधरी, मेघनाथ शाक्य मोहल्ला मोहम्मद सईद, कैलाश शाक्य मोहल्ला हथियापौर, मेहराज मोहल्ला करियानीम के घर कार्रवाई की। इनमें से कुछ लोग संपत्ति बेच कर जा चुके थे।
—
नोटिस नहीं हो सके तामील
प्रभारी निरीक्षक अपराध अरुण कुमार ने बताया कि वारंटी रफीक निवासी मोहल्ला चौधरी, कयुम अंसारी निवासी मोहल्ला हथियापौर, हसमुद्दीन निवासी मोहल्ला जगत नगर, सलमान मोहल्ला पथरिया, मोहल्ला चौधरी निवासी ईश्वर दयाल, राधा स्वामी मार्केट निवासी पन्ना लाल , गिहार कालोनी निवासी वर्मा चंद्र, अरविंद सिंह, आदेश गिहार, सुभाष गिहार, श्यामलाल गिहार, आलूमंडी निवासी करू सिंह, मोहल्ला चौधरी निवासी बिहारी शाक्य, रंजीत, टीआर शाक्य, कमलेश कुमार, मोहल्ला हथियापौर निवासी हीरलाल, आदर्श नगर निवासी प्रदीप गुप्ता, मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी भुवनेश शाक्य, जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदावाद निवासी नारायण सिंह, थाना बेवर के गांव बागपुर निवासी बृजेश कमार, गांव चिलौसा निवासी राजबहादुर, थाना बेवर के गांव भूड़पटिया निवासी शिवानंद, जनपद एटा के थाना जैथरा निवासी सोनू के वारंट तामील नहीं हो सके।
भोगांव। वर्ष 2006 के एक बालिका से दुष्कर्म के बाद हुए वबाल के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने 32 आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की। जब्त किया गया सामान आदि आस पड़ोस के संभ्रांत लोगों की सुपुदर्गी में दिया। इसके साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द न्यायालय में पेश होने की चेतावनी भी दी गई।
23 मई 2006 को थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पत्थरबाजी करने के साथ ही एसडीएम कोर्ट में स्थित रिकार्ड रूम व आपूर्ति कार्यालय में आग लगा दी थी। मामले में 100 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में 16 साल बाद कोर्ट ने 53 आरोपियों के कुर्की वारंट जारी किए थे। न्यायालय के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी जवाहर लाल शाक्य, राजू के घर पर दबिश दी। घर में ताला लटका हुआ था, लोगों ने बताया कि वह करीब एक माह से दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। आरेापी गंगा सहाय, सूरज शाक्य, गिहार कालोनी निवासी विश्नाथ गिहार व जीटी निवासी सूबेदार सिंह शाक्य के घरों पर कार्रवाई करने पहुंची तो बताया कि इन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सभी के मृत्यु प्रमाण पत्र कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को उपलब्ध कराए। पुलिस ने अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की। जब्त किए गए सामान को गांव के सभ्रांत लोगों की सुपुदर्गी में देने के साथ ही आरोपियों के शीघ्र समर्पण की उद्घोषणा करवाई।
—
इन आरोपियों की संपत्ति हुई कुर्क
वबाल के मामले में बड़ी संख्या में पुलिस बल कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची। मोहल्ला चौधरी निवासी संतोष, अशोक कुमार, विनेाद कुमार शाक्य, हरगनपुर निवासी रामलड़ैते, गांव माधौनगर निवासी भूदेव शाक्य, माघौनगर के सोबरन सिंह आढ़ती, विनोदपुर के श्रीचंद्र, मोहल्ला करियानीम की खालिदा बेगम, मोहल्ला कबीरगंज के अमित गुप्ता, रामसिंह मोहल्ला चौधरी, मेघनाथ शाक्य मोहल्ला मोहम्मद सईद, कैलाश शाक्य मोहल्ला हथियापौर, मेहराज मोहल्ला करियानीम के घर कार्रवाई की। इनमें से कुछ लोग संपत्ति बेच कर जा चुके थे।
—
नोटिस नहीं हो सके तामील
प्रभारी निरीक्षक अपराध अरुण कुमार ने बताया कि वारंटी रफीक निवासी मोहल्ला चौधरी, कयुम अंसारी निवासी मोहल्ला हथियापौर, हसमुद्दीन निवासी मोहल्ला जगत नगर, सलमान मोहल्ला पथरिया, मोहल्ला चौधरी निवासी ईश्वर दयाल, राधा स्वामी मार्केट निवासी पन्ना लाल , गिहार कालोनी निवासी वर्मा चंद्र, अरविंद सिंह, आदेश गिहार, सुभाष गिहार, श्यामलाल गिहार, आलूमंडी निवासी करू सिंह, मोहल्ला चौधरी निवासी बिहारी शाक्य, रंजीत, टीआर शाक्य, कमलेश कुमार, मोहल्ला हथियापौर निवासी हीरलाल, आदर्श नगर निवासी प्रदीप गुप्ता, मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी भुवनेश शाक्य, जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदावाद निवासी नारायण सिंह, थाना बेवर के गांव बागपुर निवासी बृजेश कमार, गांव चिलौसा निवासी राजबहादुर, थाना बेवर के गांव भूड़पटिया निवासी शिवानंद, जनपद एटा के थाना जैथरा निवासी सोनू के वारंट तामील नहीं हो सके।
[ad_2]
Source link