[ad_1]
ईदगाह रोड से सराय ख्वाजा रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंबेडकर पुल, दोनों जर्जर हैं. प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग (लोनिव) और सेतु निर्माण निगम के अधिकारी बेफिक्र हैं. सराय ख्वाजा आरओबी पर लोनिवि ने तीन वर्ष पूर्व भारी वाहन प्रतिबंधित का बोर्ड लगा पल्ला झाड़ लिया था. अंबेडकर पुल पर ज्वाइंट सस्पेंशन गैप आधा फीट तक के होने के बावजूद वाहनों की आवाजाही जारी है. अनदेखी से कभी भी हादसा हो सकता है.
[ad_2]
Source link
आगरा में इन पुल से गुजरना है खतरनाक
previous post