[ad_1]
विदेशी युवतियों को ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल से दो विदेशी युवतियों को पकड़ा है। दोनों युवतियां पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा सकीं। उनके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है। दोनों होटल में क्यों ठहरी थीं, इसका भी पता लगाने में पुलिस जुटी है।
ताजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि एलआईयू से सूचना मिली थी कि दो विदेशी युवतियां एक होटल में फर्जी दस्तावेज से ठहरी हैं। इस पर रविवार तड़के महिला सिपाहियों के साथ पुलिस टीम होटल में पहुंच गई। पुलिसकर्मियों को देख होटल में अफरातफरी मच गई।
उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं दोनों
पुलिस ने कमरों से दोनों विदेशी युवतियों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवतियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं। उनके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं था। दिल्ली का आधार कार्ड लगाकर होटल में ठहरी थीं। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई।
[ad_2]
Source link