[ad_1]
death demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बृहस्पतिवार सुबह चाय पीने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। एक-एक कर तीनों बेहोश हुए तो परिवारीजनों के होश उड़ गए। सूचना पर थाना औंछा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मैनपुरी थाना औंछा क्षेत्र के गांव नगला कन्हई में शिवनंदन के घर बृहस्पतिवार सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे, चाय पीने के बाद रविंद्र सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर गिर पड़े।
परिजन जब तक उन्हें संभालते, तब तक शिवनंदन का पुत्र छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांश की भी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका कि आखिर चाय में ऐसा क्या था। चाय पीने के बाद ही तीनों की हालत बिगड़ी थी।
[ad_2]
Source link