[ad_1]
गैस सिलिंडर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के अलीगंज कस्बे के मोहल्ला राधाकिशन में मंगलवार सुबह एक घर में रसोई गैस सिलिंडर में आग लग गई। गृहस्वामी ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए सिलिंडर को घर से बाहर फेंक दिया। इसके बाद यह तेज धमाके के साथ फट गया। सिलिंडर के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक जाकर गिरे। घर की खिड़कियां टूट गईं।
हादसा कायमगंज-एटा मार्ग स्थित मोहल्ला राधाकिशन की नई कॉलोनी निवासी अजय राठौर के घर पर हुआ। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे अजय की पत्नी ने गैस खत्म होने पर सिलिंडर बदलकर लगाया, जिससे गैस लीक हो रही थी। चूल्हा जलाते ही सिलिंडर में आग लग गई। इससे घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
अजय ने सिलिंडर को निकालकर घर से बाहर फेंक दिया। आग बुझाने की कोशिश करने लगे। थोड़ी देर बार सिलिंडर तेज आवाज के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए। घटना की सूचना मिलने पर एफएसओ दीपक चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।
बताया कि सिलिंडर उल्टा होने के कारण फटा है। गृहस्वामी ने सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा लिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सिलिंडर को लगाते समय देख लें कि कहीं से कोई लीकेज तो नहीं है। सावधानी बरत कर इस तरह की स्थिति से बचा जा सकता है।
[ad_2]
Source link