[ad_1]
SSB जवान का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के बिचपुरी कस्बा के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान का सोमवार रात को नोयडा के जेपी हॉस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मंगलवार शाम को पैतृक गांव में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल के 25वीं बटालियन के जवानों ने सलामी दी, जिसके बाद निरीक्षक एसएसबी अवनीश कुमार ने शहीद के पिता मोहन सिंह को राष्ट्रीय ध्वज दिया।
थाना जगदीशपुरा के कस्बा बिचपुरी निवासी 31 वर्षीय रूपेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह 2012 में सीमा सुरक्षा बल में आरक्षी सामान्य के पद पर भर्ती हुए थे। वे 70वीं बटालियन में यूपी के नेपाल बॉर्डर पर तैनात थे। एक महीने पूर्व उनका तबादला 16वीं बटालियन बिहार में हो गया था। वे नई पोस्टिंग के लिए यूपी से बिहार जा रहे थे। पिता मोहन सिंह के अनुसार रास्ते में ही उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वे इलाज कराने के लिए आगरा आ गए। यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया।
वहां भी आराम नहीं मिलने पर परिजनों ने दस दिन पूर्व उन्हें नोयडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार रात को रूपेंद्र का निधन हो गया। मंगलवार शाम को 25वीं बटालियन नई दिल्ली के निरीक्षक अवनीश कुमार अपनी फोर्स के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव बिचपुरी में पहुंचे, जहां शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतिम संस्कार से पूर्व सलामी दी, जिसके बाद निरीक्षक अवनीश कुमार ने शहीद के पिता को राष्ट्रीय ध्वज दिया।
परिजनों का रो रोकर हाल-बेहाल
रूपेंद्र के निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। रूपेंद्र की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। पिता मोहन सिंह, मां, छोटा भाई कृष्णवीर, पत्नी राधा का रो रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link