[ad_1]
हॉस्पिटल में लोग अपने मरीज का उपचार कराने के लिए पहुंचते हैैं. लेकिन यहां पर आकर उन्हें मजदूरी करनी पड़े तो. ऐसा ही कुछ वाकया बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में हुआ. यहां मरीज को ग्लूकोज का कॉर्टन चढ़ाने के बदले तीमारदारों को दवाओं के कार्टन ढोने पर मजबूर किया गया. 65 वर्षीय तीमारदार महिला का आरोप है कि उसका बेटा यहां एडमिट है और लोगों के भी मरीज भर्ती हैं. स्टाफ तनख्वाह खुद लेता है और हमसे ड्रिप लगवाने के बदले कॉर्टन उठवा रहा है.
[ad_2]
Source link