[ad_1]
पुलिस हिरासत में शातिर चोर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के कमला नगर थाना पुलिस ने ऑन डिमांड लग्जरी कारों को चुराने वाले हाईटेक वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। इसके सक्रिय सदस्य श्रीधर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम था। वह मथुरा के राया से पकड़ा गया।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि धौलपुर के कासिनपुर निवासी श्रीधर गुर्जर को गिरफ्तार किया है। वह लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले हृदेश और प्रदीप भदौरिया गैंग का सदस्य है। पूर्व में इस गैंग के सदस्य पकड़े जा चुके हैं। गैंग ने आगरा के थाना कमला नगर, न्यू आगरा, ताजगंज, एत्माद्दौला, शाहगंज आदि क्षेत्र में 25 से अधिक लग्जरी गाड़ियां चोरी की हैं। उनके निशाने पर क्रेटा, फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्कार्पियो और आई-20 जैसी गाड़ी रहती हैं।
पहले करते थे रेकी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि गैंग के सदस्य पहले रेकी करते हैं। गाड़ी का पिछला शीशा तोड़कर घुस जाते हैं। डिवाइस से चाबी तैयार करते हैं। गाड़ी को प्रोग्रामिंग चाबी में लेकर स्टार्ट करते हैं। इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। गाड़ियों को नंबर प्लेट बदलकर एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाते हैं। चोरी के वाहन को ढाई से तीन लाख में बेच देते हैं। रुपयों को लेकर प्रदीप और उसके भाई हृदेश में विवाद हो गया। उन्होंने अपने अलग गैंग बना लिए हैं।
मथुरा आया था किसी काम से
गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने पर श्रीधर दिल्ली में ऑटो रिक्शा चला रहा था। वह मथुरा किसी काम से आया था। मगर, पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। आरोपी से एक भी गाड़ी बरामद नहीं की जा सकी है। उसके और भी सदस्य फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link