[ad_1]
ख़बर सुनें
भोगांव। कन्या सुमंगला योजना के तहत लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के एक ठग को खंड शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया। ठग को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस उस से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। वहीं, मामले में अधिकारी की ओर से तहरीर दी गई है।
तहसील क्षेत्र के सुल्तानगंज में स्थित प्राइमरी पाठशाला परसादपुर मिढ़ौली में बृहस्पतिवार को खंड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्हें सूचना मिली थी कि कक्षा एक में प्रवेश लेनेे वाली बालिका और चतुर्थ सोपान के अंतर्गत कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिका को एक मुश्त दो हजार रुपया उनके खातों में हस्तांतरित की जाती है। योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी के साथ-साथ जिन परिवारों की वार्षिक आय 30 हजार हो, उन्हें ही मिलती है। इस योजना को कुछ अराजकतत्वों ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन कर ठगी का जरिया बना रखा है। खंड शिक्षाधिकारी ने परसादपुर मिढ़ौली प्राथमिक विद्यालय में अचानक पहुंच कर जानकारी ली। कन्या सुमंगला योजना के तहत फार्म भरने के नाम पर आमोद निवासी गांव नानामऊ थाना कुरावली को पकड़ लिया। इसकी जानकारी एसडीएम अंजली सिंह व प्रभारी निरीक्षक को दी गई। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आमोद से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ 20 अन्य लोग इस ठगी का धंधा कर रहे हैं। वह भोले-भाले लोगों को फंसा कर 300 से 500 रुपया तक वसूलते हैं। पुलिस ने आरोपी आमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पकड़े गए ठग से पूछताछ के दौरान गैंग के कुछ अन्य सदस्यों के नाम सामने आए हैं। कुल्दीप, दुर्विजय निवासी लखनपुर, संदीप व अवनीश निवासी मिलकिया, प्रशांत व सुशील निवासी वरधनियां, विपिन निवासी महमूदपुर, राजीव व शिवम निवासी नगला इतवारी, कुलदीप व दुर्विजय निवासी हुसैनपुर, प्रंशात व सुशील निवासी कमलपुर, आमोद कुमार व विपिन कुमार निवासी जलालपुर तथा राजीव व शिवम निवासी आलीपुर खेड़ा भी ठगी में शामिल हैं।
भोगांव। कन्या सुमंगला योजना के तहत लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के एक ठग को खंड शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया। ठग को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस उस से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। वहीं, मामले में अधिकारी की ओर से तहरीर दी गई है।
तहसील क्षेत्र के सुल्तानगंज में स्थित प्राइमरी पाठशाला परसादपुर मिढ़ौली में बृहस्पतिवार को खंड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्हें सूचना मिली थी कि कक्षा एक में प्रवेश लेनेे वाली बालिका और चतुर्थ सोपान के अंतर्गत कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिका को एक मुश्त दो हजार रुपया उनके खातों में हस्तांतरित की जाती है। योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी के साथ-साथ जिन परिवारों की वार्षिक आय 30 हजार हो, उन्हें ही मिलती है। इस योजना को कुछ अराजकतत्वों ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन कर ठगी का जरिया बना रखा है। खंड शिक्षाधिकारी ने परसादपुर मिढ़ौली प्राथमिक विद्यालय में अचानक पहुंच कर जानकारी ली। कन्या सुमंगला योजना के तहत फार्म भरने के नाम पर आमोद निवासी गांव नानामऊ थाना कुरावली को पकड़ लिया। इसकी जानकारी एसडीएम अंजली सिंह व प्रभारी निरीक्षक को दी गई। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आमोद से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ 20 अन्य लोग इस ठगी का धंधा कर रहे हैं। वह भोले-भाले लोगों को फंसा कर 300 से 500 रुपया तक वसूलते हैं। पुलिस ने आरोपी आमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पकड़े गए ठग से पूछताछ के दौरान गैंग के कुछ अन्य सदस्यों के नाम सामने आए हैं। कुल्दीप, दुर्विजय निवासी लखनपुर, संदीप व अवनीश निवासी मिलकिया, प्रशांत व सुशील निवासी वरधनियां, विपिन निवासी महमूदपुर, राजीव व शिवम निवासी नगला इतवारी, कुलदीप व दुर्विजय निवासी हुसैनपुर, प्रंशात व सुशील निवासी कमलपुर, आमोद कुमार व विपिन कुमार निवासी जलालपुर तथा राजीव व शिवम निवासी आलीपुर खेड़ा भी ठगी में शामिल हैं।
[ad_2]
Source link