[ad_1]
पीड़ित के घर पुलिस और जनप्रतिनिधि
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बलू में सिरफिरे प्रेमी ने हमलाकर पिता-पुत्री की बृहस्पतिवार रात हत्या कर दी थी। दोनों के शव शुक्रवार देरशाम गांव लाए जा सके। परिजन और रिश्तेदारों शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया। शनिवार को परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगें माने जाने तक शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बाद में प्रशासन ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देकर शवों का दाह संस्कार कराया।
सीओ जलेसर विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि गांव नगला बलू निवासी अंतराम और बेटी तनीषा की गांव के ही पुनीत कुमार ने बेलचा से प्रहार कर हत्या कर दी थी। अंतराम की पत्नी फूलश्री घायल हैं और उनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में चल रहा है। पुनीत ने स्वयं ही तनीषा से संबंध होना स्वीकार किया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजन को सौंप दिए गए थे।
पीड़ित परिवार ने रखीं थी ये मांगें
शनिवार को घरवालों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 25 लाख रुपये आर्थिक मदद, एक शस्त्र लाइसेंस, आवास दिलाने और चार अन्य संदिग्धों को जांच में शामिल करने की मांग करने लगे। उच्चाधिकारियों को पूरा मामला बताया गया, इसके बाद परिजन को मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया, तब पिता-पुत्री के शवों का अंतिम संस्कार कराया गया।
[ad_2]
Source link