[ad_1]
मीट एट आगरा आज से
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा को दुनिया की फुटवियर राजधानी बनाने के लक्ष्य के साथ आज से आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में इंटरनेशनल लेदर फुटवियर, मशीनरी, टेक्नोलॉजी फेयर मीट एट आगरा का 14वां संस्करण शुरू हो रहा है। दुनियाभर के 45 देशों के 225 से ज्यादा कारोबारियों के स्टॉल तीन दिन के इस फेयर में लगाए गए हैं, जहां वह अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर नई तकनीक से आगरा के जूता कारोबारियों को रूबरू कराएंगे।
बृहस्पतिवार को आयोजक आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि मीट एट आगरा के जरिए आगरा को 30 हजार करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। चीन की जगह आगरा को दुनिया की फुटवियर राजधानी बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसी दिशा में इस फेयर के जरिए तकनीकी मदद देने का प्रयास है। आगरा की हजारों इकाइयों और लाखों कारीगर इस फेयर के जरिए दुनिया की आधुनिक तकनीक को देखने आ सकते हैं।
शाम चार बजे होगा उद्घाटन
तीन दिवसीय फेयर का आज शाम को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन करेंगे। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सांसद राजकुमार चाहर होंगे। एफमेक द्वारा यहां लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार और सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link