[ad_1]
बच्ची चोरी होने के बाद परेशान महिला
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बरहन के आंवलखेड़ा से मंगलवार दोपहर को तीन महीने की बच्ची को चोरी कर लिया गया। मां ने चार घंटे बाद बच्ची चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तलाश में लगी थी। सूरसदन चौराहे पर एक युवक रिक्शे में बच्ची को ले जा रहा था। बच्ची के रोने पर राहगीर जुट गए। पुलिस की मदद से युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बच्ची को आगरा फोर्ट के सामने से पार्किंग से लेकर आया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
नगला लोधा, बरहन निवासी गोमती ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार सुबह आंवलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा लेने गई थीं। दोपहर में 12 बजे दवा लेकर वापस लौट रही थीं। गांव उस्मानपुर के रास्ते पर लघुशंका के लिए रुकी। बच्ची को पास ही लिटा दिया। लघुशंका के बाद आई तो बच्ची चोरी हो गई थी। इस पर उसने आसपास तलाश की। बच्ची कहीं नहीं मिली। हार थककर पुलिस को सूचना दी। उसने परिजन को भी बताया।
पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की
शाम को एक युवक सूरसदन चौराहे से बच्ची को रिक्शे में लेकर जा रहा था। बच्ची रोये जा रही थी। एक राहगीर ने बच्ची को रोते देखा। बच्ची के बारे में पूछताछ की। मगर, युवक सही जवाब नहीं दे सका। इस पर लोगों ने उसे रोक लिया। पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने युवक से पूछताछ की।
उसने बताया कि वह आगरा फोर्ट के सामने से निकल रहा था। बच्ची सड़क पर थी। वह रोये जा रही थी। इस पर उसने उठा लिया। कोई व्यक्ति बच्ची को नहीं देख रहा था। इसलिए अपने साथ ले जा रहा था। पुलिस को सूचना नहीं दी। उसकी बातों पर संदेह हुआ। मामला रकाबगंज क्षेत्र का होने के कारण वहां की पुलिस को सूचना दी।
थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि बच्ची बरहन से चोरी हुई थी। मामले में जांच की जा रही है। युवक कुकू खंदारी का रहने वाला है। उसकी बातों पर संदेह हो रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। चाइल्ड लाइन की टीम भी पहुंची है। बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link