[ad_1]
पूजा का सामान खरीदतीं महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। आगरा में बाजार भी नवरात्र के सामान से सज गया है। माता की चुनरी से लेकर अखंड ज्योति में इस्तेमाल होने वाले तिल के तेल तक सभी पूजा सामग्री की कीमतें बढ़ गई हैं। इससे मां के भक्तों को इस बार नवरात्र में जेब ढीली करनी होगी।
शाहगंज में पूजा का सामान बेचने वाले गौरव गोस्वामी ने बताया कि इस बार मां के श्रृंगार के सामान पर भी महंगाई है। गोटेदार चुनरी और लहंगा से लेकर माला, नथ हार और अन्य श्रृंगार के सामान की कीमतें बढ़ी हैं। पहले 200 रुपये में आने वाली चुनरी इस साल 300 तक में आ रही है।
इसके बाद साइज के हिसाब से दाम बढ़े हैं। माला, नथ आदि सामान पर भी 30 से 40 रुपये बढ़े हैं। मां भगवती को चढ़ाई जाने वाली सुपारी 650 रुपये किलोग्राम बिक रही है। कपड़ा महंगा होने से माता के वस्त्र और चुनरी भी महंगी हो गई है।
[ad_2]
Source link