[ad_1]
एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह एक ही छत के नीचे कई फैक्टरियों के बनने से जमीन की समस्या दूर होगी तो रोजगार भी बढ़ेंगे। बहुमंजिला घरों की तरह उद्योगों का यह नया कांसेप्ट मेरे क्षेत्र से ही शुरू हुआ है, जो लोगों को रोजगार देगा।
उ.प्र. लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि मल्टीस्टोरी फैक्ट्री कॉम्पलेक्स पहला कदम है। ये पूरा करना हमारा सपना है। एक परिसर में ही कच्चा माल, डिजाइनिंग स्टूडियो, बैंक, प्रदर्शनी हॉल, सभाकक्ष, कैंटीन आदि की सुविधा रहेगी। उद्यमियों को यहां पहली बार ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो अन्य इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं मिलीं।
ये है खासियतें
21530 वर्ग मीटर में फैला होगा फैक्ट्री परिसर
8812 वर्ग मीटर में पहले चरण का निर्माण
200 फैक्टरियां एक साथ हो पाएंगी शुरू
125 करोड़ रुपये की आएगी प्रोजेक्ट पर लागत
04 मंजिला भवन में हर तल तक पहुंचेगी गाड़ी
09 लिफ्ट होंगी फ्लैटेड फैक्टरी परिसर में
04 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में किया जाएगा निर्माण
[ad_2]
Source link