[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
कासंगज के पटियाली क्षेत्र के थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस ने शनिवार की देर रात म्याऊं छितैरा रोड पर शनिवार की रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गैंगस्टर के 25 हजार के इनामी बदमाश को फायरिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। तलाशी में पुलिस ने बदमाश से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शनिवार की देर रात थाना सिकंदरपुर वैश्य एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना गंजडुंडवारा में पंजीकृत गैंगस्टर के मामले में अभियुक्त संतोष उर्फ संतरा उर्फ वसीम निवासी धुमरी थाना जैथरा जनपद एटा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश दो वर्षों से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिकंदरपुर वैश्य पुलिस को रात करीब 11 बजे संतोष उर्फ वसीम की लोकेशन म्याऊं छितैरा रोड पर मिली। पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। एसओजी की टीम भी पहुंच गई। तभी बाइक पर वांछित संतोष अपने एक अन्य साथी के साथ आ रहा था। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जवाबी फायरिंग में संतोष के पैर में गोली लग गई।
इस दौरान दूसरा बदमाश रमजान उर्फ रमजानी निवासी नदरई भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश को चिकित्सालय में भर्ती कराया। गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी है। मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरपुर वैश्य राजकुमार शर्मा, एसओजी प्रभारी अनूप कुमार भारतीय, सर्विलांस प्रभारी मुकेश कुमार एवं उपनिरीक्षक विनय कुमार एवं करमवीर सिंह शामिल रहे।
[ad_2]
Source link