[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजकुमार उपाध्याय द्वारा पांच दिन से किया जा रहा आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। बार की साधारण सभा में उनकी सभी मांगों को मान लिया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एल्डर कमेटी ने अनशन समाप्त कराया।
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजकुमार उपाध्याय आठ सूत्री मांगों को लेकर बार कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे थे। पांचवें दिन सोमवार रात को उनकी तबियत खराब हो गई। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, एसपी सिटी एमपी सिंह, सीएमओ डॉ.एके वर्मा मौके पर पहुंच गए। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों की तैनात कर दी गई। मंगलवार अपराह्न उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एल्डर कमेटी ने देरशाम जिला अस्पताल पहुंचकर आमरण अनशन खत्म कराया।
26 सितंबर से नामांकन, 7 अक्तूबर को चुनाव
एल्डर कमेटी के चेयरमैन महेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि बार का चुनाव 7 अक्तूबर से होगा। इसमें 26 से 28 सितंबर तक नामांकन, 29 को नाम वापसी, आपत्ति निस्तारण, 6 अक्तूबर को साधारण सभा और 7 अक्तूबर को वार्षिक चुनाव होगा।
[ad_2]
Source link