[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के मिरहची में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सोमवार को मेन बाजार की सड़क पर हाईटेंशन तार फिर टूटकर गिर पड़ा। दुकानों की टिन पर गिरे तार में सप्लाई चालू होने के कारण चिंगारी और आग निकलने लगी। इससे दुुकानदारों में अफरातफरी मच गई। अपनी दुकानों को छोड़कर बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई वाहन या नागरिक नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 15 दिन के अंदर तार टूटकर गिरने की यह घटना तीसरी बार हुई है। जिससे लोग भयभीत हैं।
मारहरा रोड मुख्य मार्ग से मिरहची विद्युत उपकेंद्र को हाईटेंशन बिजली की लाइन जाती है। सप्लाई लाइन के तार काफी पुराने और जर्जर हैं। सोमवार दोपहर करीब एक बजे अचानक टूटकर व्यापारियों की टीन पर गिर पड़े। आपूर्ति बहाल होने के कारण तारों से लपटें और चिंगारी निकलने लगीं। डर कर व्यापारी दुकानों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। व्यापारियों का कहना है कि कई लोग बिजली विभाग से तार बदलवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन निगम इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।
26 अगस्त की सुबह भी हाईटेंशन तार टूटकर गिरा था। उसके बाद व्यापारियों ने हाईटेंशन तार के नीचे सुरक्षा इंतजाम की मांग की थी। जिसमें एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर सुरक्षा गार्ड लगवाने के लिए कहा था। लेकिन ऐसा नहीं कराया गया। 1 सितंबर की रात को भी हाईटेंशन तार टूटकर गिरा था। रात का समय होने की वजह से हादसा बच गया। 15 दिन के अंदर ही तीसरी बार सोमवार को फिर घटना हुई है।
जल्द बदलवा दिए जाएंगे तार
अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं था। आज पता लगा है। जल्द ही तार बदलवा दिए जाएंगे और सुरक्षा गार्ड भी लगवाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link