Wednesday, January 8, 2025
Home Agra Police Arrested Father And Son Making Illegal Weapons In Firozabad Preparations On To Use It In Lok Sabha Elec – Amar Ujala Hindi News Live

Police Arrested Father And Son Making Illegal Weapons In Firozabad Preparations On To Use It In Lok Sabha Elec – Amar Ujala Hindi News Live

by amitsagar
0 comment

[ad_1]

police arrested father and son making illegal weapons In Firozabad Preparations on to use it in Lok Sabha elec

पुलिस गिरफ्त में अवैध असलाह बनाने का आरोपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगामी लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध हथियार तैयार किए जा रहे थे। जिले के थाना उत्तर और रसूलपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों ने चुनाव को देखते हुए हथियारों के दाम भी बढ़ा दिए थे।

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव नजदीक आते ही अवैध हथियार तैयार करने वाले आरोपी सक्रिय हो गए थे। साथ इनके मंसूबों को विफल करने के लिए पुलिस भी अपनी कार्रवाई जुट गई थी। इसी क्रम में सीओ सिटी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में थाना प्रभारी उत्तर वैभव कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ गोपाल नगर स्थित मकान से यहीं के निवासी शोभित और चंद्रकांत को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया है। 

इनके पास से 16 तमंचे और कारतूस, बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। वैभव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। यह पहले भी शस्त्र बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं। मुखबिर की सटीक सूचना पर इन लोगों को पकड़ा गया है। 

वहीं थाना रसूलपुर प्रभारी प्रमोद पंवार ने चौकी प्रभारी सुनील सिंह व चौकी प्रभारी अजय कसाना सहित किशन नगर निवासी सलमान उर्फ गुल्ली को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से छह तमंचे बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि पुलिस को काफी समय से इसकी सूचना मिल रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर दबिश के दौरान आरोपियों के पास से छह तमंचे मौके व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

चार से पांच हजार में बेचते थे तमंचा

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोपियों ने भी अवैध हथियारों के दामों में वृद्धि कर दी है। जो तमंचा पूर्व में दो से तीन हजार में बेचा करते थे उसे अब चार से पांच हजार में बेच रहे हैं। जिन्हें इन लोगों ने तमंचे बेचे हैं। पुलिस उनका भी पता लगा रही है।

[ad_2]

Source link

You may also like

Leave a Comment

About Us

We're a media company. We promise to tell you what's new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

Facebook Twitter Youtube Linkedin Instagram

Fear for many online retailers as shoppers hit by trio of rising living costs

Recent Articles

Fear for many online retailers as shoppers hit by trio of rising living costs Daily horoscope: Your star sign reading, astrology and zodiac forecast Theory: Tom Holland’s Peter Parker replaced by Miles Morales in next trilogy

Featured

Latest box office bomb ‘will lose $100 million’ amid ongoing pandemic England vs South Africa free live stream: Watch Autumn Nations Series online White House plan aims to protect science from politics with new approach @2022 - All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign