[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Mar 2024 12:50 AM IST
कासगंज। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली पर्व पर रोडवेज बस चालक और परिचालकों के लिए 11 दिनों की प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके तहत निर्धारित किलोमीटर तक बसों के संचालन पर उन्हें 4400 रुपये की धनराशि बतौर प्रोत्साहन दी जाएगी। इस योजना में डिपो के कार्यशाला कर्मियों को भी शामिल किया गया है।कासगंज डिपो से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम सहित अन्य मार्गों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी होली पर्व पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसके मद्देनजर बसों के अधिक से अधिक से संचालन के लिए रोडवेज ने चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है। यह योजना 22 मार्च से 1 अप्रैल तक लागू रहेगी। इसके तहत 10 दिनों तक प्रतिदिन 300 किलोमीटर बस संचालन करने वाले चालक व परिचालकों को 3500 रुपये एक मुश्त धनराशि दी जाएगी। वहीं लगातार बिना अवकाश के 11 दिनों तक 300 किलोमीटर प्रतिदिन बसों का संचालन करने वाले चालक व परिचालकों को 4400 रुपये प्रदान किए जाएंगे। आउटसोर्सिंग के परिचालकों को निर्धारित किलोमीटर बस संचालन पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं कार्यशाला के कर्मियों को प्रोत्साहन योजना में 11 दिन ड्यूटी करने पर 1800 रुपये और 10 दिन ड्यूटी करने पर 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
[ad_2]
Source link