[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में तेल माफिया मेहराजुद्दीन और उसके दो बेटों के खिलाफ सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीनों की दो करोड़ 79 लाख की संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने मुनादी के साथ मकान पर नोटिस चस्पा किए। तीन मकानों, नौ बैंक खातों और पांच दोपहिया वाहनों को कुर्क कर दिया गया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
थाना छत्ता क्षेत्र में पंडित पातीराम गली निवासी मेहराजुद्दीन उर्फ मेराज उर्फ मनोज ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल तैयार करता था। उसके खिलाफ एत्माद्दौला और छाता थाने में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए थे। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद सोमवार को तेल माफिया मेहराजुद्दीन उसके बेटे शानू और निक्की की संपत्तियों को कुर्क किया गया।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
जून 2022 में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी नीरज गुप्ता के एक मकान और दुकान को कुर्क कर दिया गया था। इसकी बाजार में कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये है। इससे पहले छत्ता क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल माफिया सारिक अहमद और उसके भाई सनी अहमद की 3.5 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। अब तेल माफिया मेहराजुद्दीन पर शिकंजा कसा गया है।
इन इलाकों में पकड़ी गईं थी फैक्टरियां
आगरा में नकली मोबिल ऑयल का कारोबार पूर्व में पकड़ा जा चुका है। थाना एत्माद्दौला, खंदौली, ताजगंज, छत्ता में नकली मोबिल ऑयल की फैक्टरी पकड़ी गई थीं। पुलिस ने तकरीबन 50 से अधिक के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे। छत्ता के जीन खाना के आरोपी जगह-जगह फैक्टरी खोलकर नकली मोबिल ऑयल तैयार कर रहे थे।
[ad_2]
Source link