[ad_1]
शाहजहां का उर्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में शहंशाह शाहजहां के 369वें उर्स की तैयारी शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को ताजमहल उर्स कमेटी ने तैयारियों के बारे में प्रशासन, एएसआई के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बार 8 फरवरी को खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी की ओर से 1560 मीटर लंबी सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी।
ताजमहल उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि 6 फरवरी को मुख्य मकबरा खोला जाएगा। गुस्ल की रस्म के बाद फातिहा, मुशायरा होगा। 7 को संदल चढ़ेगा, कव्वाली होगी। 8 को चादरपोशी होगी। बैठक में सहायक पुरातत्व अधीक्षक अलका सिंह, सीआईएसएफ के डीसी प्रवीन कुमार, एएसए राजनारायण, अमरनाथ गुप्ता, प्रिंस वाजपेयी, कमेटी से ताहिर उद्दीन, इकबाल, जाहिद, रेहान नईम उद्दीन, आसिम बेग आरिफ आदि रहे।
[ad_2]
Source link