[ad_1]
आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर का एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शिवम सिंह चौहान बाह में फरारी काट रहा था। कानपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी हत्या और कानपुर के चर्चित बाबू सिंह आत्महत्या प्रकरण में उसे तलाश रही थी। वह बाह के जरार में दो हफ्ते से ज्यादा समय से पहचान छुपाकर रह रहा था। रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसटीएफ के मुताबिक, मैनपुरी के मकरंदपुर, शिवम सिंह चौहान की मां सुमन देवी वर्ष 2010 में मैनपुरी के करहल से जिला पंचायत सदस्य थीं। डाॅ. प्रियरंजन अंशु दिवाकर मैनपुरी के जिला पंचायत अध्यक्ष थे। शिवम और डाॅ. प्रियरंजन की जान-पहचान हो गई। दोनों में मित्रता हो गई। कानपुर के गांव चकेरी निवासी बाबू सिंह की जमीन खरीदने का सौदा किया था। 6 बीघा जमीन का बैनामा 7 करोड़ रुपये में तय कर अपने नाम लिखवा लिया था। इस पर प्रियरंजन ने शिवम से 3 चेक लेकर बाबू सिंह को दे दिए थे। मगर, चेक से भुगतान नहीं हो सका।
9 सितंबर, 2023 को पीडि़त बाबू सिंह ने रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें अपनी आत्महत्या के लिए प्रियरंजन अंशु दिवाकर, शिवम सिंह आदि को जिम्मेदार ठहराया था। मामले में बाबू सिंह की पत्नी बिटान देवी ने प्रियरंजन, बबलू यादव, राहुल जैन, मधुर पांडेय, जितेंद्र यादव और शिवम सिंह के खिलाफ 10 सितंबर, 2023 को थाना चकेरी, कमिश्नरेट कानपुर नगर में आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी, धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।
आत्महत्या के केस में 2 आरोपी भेजे थे जेल
पुलिस ने आरोपी राहुल जैन और मधु पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जितेंद्र यादव को उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई। एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी प्रियरंजन, बबलू और शिवम सिंह फरार थे। 13 अक्तूबर, 2023 को फरार आरोपियों पर 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसआई वेद प्रकाश पांडेय, मुख्य आरक्षी अजय सिंह यादव सहित अन्य टीम लगी थी।
मैनपुरी के बिल्लू चौहान हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
शिवम सिंह चौहान मैनपुरी के करहल का रहने वाला है। मैनपुरी के दन्नाहार इलाके मेंं 27 जनवरी, 2015 को हुए बिल्लू चौहान हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त भी रहा है। वह जेल गया था। वर्ष 2016 में जमानत पर बाहर आया था। इसके अलावा उस पर मैनपुरी के कोतवाली थाना में बलवा, मारपीट, दन्नाहार में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2018 में कोतवाली में हत्या सहित 6 मुकदमे दर्ज हैं। उसे रविवार को एसटीएफ ने बाह क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link