[ad_1]
रुपयों से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कागारौल में थाने के पास एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात की। करीब एक घंटे तक रेकी की, कागारौल बस अड्डे पर भी रुके। इसके बाद 26 मिनट के भीतर एटीएम को उखाड़ ले गए। इस दौरान मकान मालिक के पहुंचने पर वह गाड़ी लेकर भागे मगर दोबारा फिर पहुंचकर वारदात की।
घटनास्थल के पास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में रविवार रात 1:30 बजे चेहरे पर साफा बांधे एक संदिग्ध एटीएम के पास कुछ देर तक टहलता दिखा। कुछ देर बाद बदमाशों की मैक्स पिकअप गाड़ी चार बार एटीएम के सामने से होकर गुजरी। अनुमान है कि बदमाशों ने एक घंटे पहले से ही रेकी शुरू कर दी थी।
[ad_2]
Source link