[ad_1]
आगरा कलेक्ट्रेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में दस रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक ई-स्टांप अब कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर में मिलेंगे। सोमवार को जिले में भी यह नई व्यवस्था लागू हो गई। भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश व डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने डाकघर से ई-स्टांप सेवा का उद्घाटन किया।
जिले में मैनुअल स्टांप बंद हो गए हैं। ऑनलाइन ई-स्टांप जारी हो रहे हैं। पहले सदर तहसील स्थित रजिस्ट्री दफ्तर, स्टांप वेंडर व चालान जमा करने पर कोषागार से ई-स्टांप उपलब्ध होते थे। अब डाकघर से भी ई-स्टांप लिया जा सकता है। 10 रुपये मूल्य से लेकर 20, 50, 100, 500, 1000, 2000, 5000, 10 हजार, 15, 20 और 25 हजार रुपये तक ई-स्टांप कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर में उपलब्ध होंगे।
पांच हजार रुपये से अधिक मूल्य के ई-स्टांप की बिक्री पर पिछले माह रोक लगी थी। मैनुअल स्टांप ही बिक रहे थे। रोक हटने के बाद अब सभी मूल्य के स्टांप पेपर ऑनलाइन मिलने लगे हैं। पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा ई-स्टांप की नई व्यवस्था से पक्षकार व अन्य लोगों को सहूलियत मिलेगी।
[ad_2]
Source link