[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) शहर के इतिहास, जायके, उद्योग, संस्कृति आदि की छटा दिखाने के लिए तैयार किए जा रहे शिवाजी म्यूजियम का ख्वाब वर्ष 2023 में भी पूरा नहीं हो सका. कई साल से अधूरे पड़े शिवाजी म्यूजियम को लोग भूल गए हैैं. यह म्यूजियम फंड के अभाव में गुमनामी में खो गया है और इसकी निर्माणाधीन बिल्डिंग धूल फांक रही है. ऐसे में वर्ष 2024 में उम्मीद है कि शहर का ये प्रोजेक्ट पूरा हो सकेगा.
[ad_2]
Source link