[ad_1]
ब्रज वनों और उपवनों का क्षेत्र होता था. यहां पर बड़े छायादार वृक्ष से लेकर फलदार वृक्ष की बड़ी श्रृंखला होती थी लेकिन अब सब वन और उपवन उजड़ चुके हैैं. आगरा की बात की जाए तो यहां पर लगभग 18 हेक्टेयर ही जंगल बचे हुए हैैं. इनमें भी प्रोसोपिस यूलीफ्लोरा हावी है. प्रोसोपिस यूसीफ्लोरा (विलायती बबूल) ऐसा पेड़ है जो अपने आसपास के पेड़-पौधों को पनपने नहीं देता है और खुद तेजी से फैलता है. 1857 के बाद ब्रज में विलायती बबूल को लगाया गया था. तबसे अब तक स्थिति यह है कि 60 से 70 परसेंट क्षेत्र में इसी का कब्जा है. अब ईको रेस्टोरेशन के माध्यम से इसे हटाने की कवायद हो रही है.
[ad_2]
Source link