[ad_1]
ब्रज के पुराने वनों की रौनक फिर से लौटेगी. चिडिय़ों की चहचहाट से लेकर तितलियों के फूल व फलों से रस लेने की बारी फिर से आएगी. अब आगरा की बायोडायवर्सिटी को वापस लाने का रास्ता खुल गया है. ब्रज क्षेत्र की बायोडायवर्सिटी को खत्म करने वाले विलायती बबूल को हटाकर जंगलों का ईको रेस्टोरेशन किया जाएगा. मथुरा में सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. अब आगरा में भी नए वानिकी वर्ष में जंगलों के रेस्टोरेशन को जोड़ा जाएगा.
[ad_2]
Source link