[ad_1]
सोरोंजी। तीर्थनगरी सजधज कर तैयार है। प्रसिद्ध मार्गशीर्ष मेला आज शुरू हो जाएगा। इसके लिए की जा रही सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा अर्चना के साथ इस वार्षिक मेले का शुभारंभ होगा। शाम को मुख्य अतिथि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान भागीरथी गंगा माता मंदिर पर मां गंगा के पूजन के बाद महाआरती ऐर क्षेत्राधीश भगवान वराह की पूजा अर्चना होगी। नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि इस बार मेले को भव्य व दिव्य बनाने की पूरी कोशिश की गई है। बुधवार को सायं 6 बजे भागीरथी गंगा माता मंदिर पर मां गंगा के पूजन के बाद महाआरती होगी। इसके बाद क्षेत्राधीश भगवान वराह की पूजा अर्चना होगी। पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मेला के नृसिंह द्वार का फीता काटकर मेले का उद्घाटन करेंगे। इ,स अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी और अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप मौजूद रहेंगी। मेला परिसर में बने पंडाल में अतिथियों के सम्मान समारोह के बाद प्रसिद्ध संगीतकार व गायक विष्णु नारायण की भजन संध्या होगी। मेला मैदान पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है। मेला के सभी गेटों व हरि की पौड़ी परिक्रमा मार्ग पर देर शाम लाइट का ट्रायल किया गया। मेला में नारंगी फल मंगलवार को तीर्थनगरी में पहुंचा। खजला व फास्ट फूड के स्टाल भी सज गए। मेला में कॉस्मेटिक, चमड़े के सामान के अलावा खेलकूद, किचिन, प्लास्टिक, लकड़ी व पत्थर से बने सामान आदि की दुकानें लग गईं। वहीं, टीन के बक्से, ढोलक, कंबल, कालीन, रेडिमेड कपड़े साडियां शॉल आदि के सामान की दुकानें सजाने में जुटे रहे। मेला में कोतवाली व प्रशासनिक अधिकारियों के कैंप कार्यालय, मीडिया कैंप, विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल, स्वास्थ्य कैंप बनकर तैयार हो गए हैं। अग्निशमन दस्ता भी उपकरणों के साथ मेला मार्गशीर्ष में पहुंच गया।
[ad_2]
Source link