[ad_1]
जांच करती पुलिस, व नीरज का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी प्रीति ने करंट लगाकर पति नीरज की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पति की हत्या का उसे कोई अफसोस नहीं है। पति ने जिंदगी नरक कर दी थी। कई वर्षों से सह रही थी। रात में फिर पति ने पिटाई की थी। इस पर रात में हाथ-पैर बांधने के बाद करंट लगा दिया। अब बच्चों का क्या होगा, वह नहीं जानती। मगर, पति को नहीं मारती तो वो उसे एक न एक दिन मार डालता।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के मुताबिक, प्रीति ने बताया कि पति वेंडर था। देर रात तक घर नहीं आता था। फोन पर पूछती थी तो गाली देने लगता था। शराब पीने से मना करने पर बेरहमी से पीटता था। रविवार रात आधी रात बाद घर आया। बेटियां सो रही थीं। बस उसने पूछ लिया कि शराब क्यों पीकर आए हो तो पीटने लगा।
[ad_2]
Source link