[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 19 Dec 2023 12:26 AM IST
कासगंज। सर्दी बढ़ गई है। बस यात्रा के दौरान यात्रियों को ठंड से परेशानी नहीं हो इसके लिए रोडवेज ने चालक-परिचालकों को जिम्मेदारियां दी हैं। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि बसाें में ठंडी हवा के झोंके यात्रियों का लगे तो संबंधित चालक-परिचालक पर कार्रवाई भी होगी। परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक आरएन वर्मा ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि ठंड में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न हों। अनफिट बसें किसी भी तरह से ऑन रूट नहीं होनी चाहिए। बसों की खिड़कियों में शीशे लगे हों, कोई शीशा छोटा या बड़ा न हो जिससे हवा बसों में प्रवेश कर सकें। कोहरे और बारिश में दिक्कतें न हों इसके लिए वाइपर चालू होने चाहिए। किसी भी स्थिति में बिना शीशे की बस नहीं चलाएं। इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया है कि पुरानी बसों में बस की बॉडी में कोई छेद न हो जिससे हवा अंदर आए। यदि है तो उसकी मरम्मत समय से कराई जाए। वहीं कोहरे में हादसों से बचने के लिए हेड लाइट में ऑल वेदर बल्ब हों। वहीं इंडीकेट आदि ठीक हों। यदि कोई दिक्कत है तो वर्कशॉप में मरम्मत के बाद ही बसों को लेकर निकलें। यदि किसी बस में यात्रियों को परेशानी की शिकायत मिली तो संबंधित चालक और परिचालक दोषी माने जाएंगे। एआरएम वीके गंगवार ने बताया कि चालक परिचालकों को निर्देशों से अवगत कराया गया है। सभी बसों वर्कशॉप से फिटनेस के बाद ही निकल रही हैं। बसों में शीशे, वाइपर आदि लगे हैं। यात्रियों को परेशानियां नहीं होंगी।
[ad_2]
Source link