[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Dec 2023 11:43 PM IST
कासगंज। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने शनिवार को तहसील सहावर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव को देखा। को कंप्यूटराइज्ड खतौनी जारी करने करी प्रक्रिया देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं में नॉमिनी का नाम जरूर दर्ज कराया जाए तथा अधिकारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन भी होना चाहिए। उन्होंने मालिकाना रजिस्टर, नामांतरण बही, राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण भी किया। कहा कि सभी अभिलेखों का रखरखाव अच्छे ढंग से किया जाए। समय से पोर्टल पर फीड कराकर उसकी हार्डकापी भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण ज्यादा पुराना पेंडिंग नहीं रहे। तहसील में आरसी मिलान समय से होता रहे। यदि कोई पुराना प्रकरण है तो तत्परता से उसे निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तहसील के आवासीय भवनों के आसपास अधूरा कार्य होने पर निर्देश दिए कि कार्यदायी निर्माण इकाई के अभियंता से सभी अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराकर इसे हैंडओवर कराया जाए।
[ad_2]
Source link