[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Dec 2023 12:19 AM IST
कासगंज। सहावर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि सहावर के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार भाटी को गैंगस्टर के मामले में वांछित इनामी बदमाश के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने पुलिस की स्वाट टीम के सात कासगंज रोड पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान बाइक पर एक व्यक्ति जाता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। उसने पुलिस पार्टी पर फायर भी किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली बाइक सवार बदमाश के बाएं पैर में लगी। वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी शिनाख्त सुनील यादव निवासी फगौता थाना अमांपुर के रूप में हुई। बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश सुनील थाना सहावर में गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ अजीत चौहान सहित अन्य पुलिस की टीमें पहुंच गईं। बाद में बदमाश को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक बरामद की है। पुलिस को यह चोरी की होने की आशंका है। पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।शातिर बदमाश सुनील यादव पर थाना अमांपुर कोतवाली, नगर एटा एवं मिरहची थाना क्षेत्र में पहले से 8 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर, प्रताड़ना कर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य संगीन धाराओं मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link