[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 12 Dec 2023 11:49 AM IST
कासगंज। शहर के सोरों गेट, बारहद्वारी इलाके में विद्युत केबिलें काफी जर्जर हाल हैं। आज मंगलवार को विद्युत केबिल बदलने का कार्य किया जाएगा।इसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होगी। सोरों गेट पुलिस चौकी से सोरोंगेट बाजार बारहद्वारी तक मंगलवार को यह विद्युत केबिल बदलने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से भिटौना प्राथमिक उपकेंद्र से पोषित रेलवे फीडर से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड प्रथम रोहित कनौजिया ने बताया कि सोरों गेट, बारहद्वारी, मोहल्ला जय जयराम, रामबली कॉलोनी इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि काफी विद्युत केबिल पुरानी हो चुकी हैं। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को दिक्कतें हो रहीं थीं। विद्युत केबिल बदले जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
[ad_2]
Source link