[ad_1]
ज्योतिका आरोग्य धाम की जांच करेगी तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम
– सीएमओ ने दिए दो दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। निजी क्लीनिक पर प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। सीएमओ ने जांच टीम को दो दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
नगर में फूलबाग के पास ज्योतिका आरोग्य धाम के नाम से क्लीनिक संचालित हो रहा है। मोहल्ला यदुवंश नगर निवासी अरुण कुमार की 22 वर्षीय पत्नी रेनू की प्रसव के बाद मौत हो गई थी। परिजनों ने यहां तैनात डाक्टर और स्टाफ पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है था। परिजन ने जिला अस्पताल के बाहर जाम लगाकर लापरवाही का आरोप लगाकर डाक्टर के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार को मौके पर भेजकर क्लीनिक को सील करा दिया था। तीन दिन में संचालक से जवाब मांगा था।
सोमवार को सीएमओ ने क्लीनिक के पंजीकरण, डाक्टर की डिग्री और इलाज में बरती गई लापरवाही की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की। जिसमें सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. संजीव राव बहादुर, डॉ. विजेंद्र सिंह और प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद शुक्ला को नामित कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
महिला की मृत्यु के बाद क्लीनिक को सील करा दिया गया था। अब जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।
डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ
[ad_2]
Source link