[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 07 Dec 2023 11:18 PM IST
कासगंज। जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर को किया जाएगा। इसी के साथ ही विशेष लोक अदालत 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले बृहस्पतिवार को आयोजित विशेष लोक अदालत में 3380 मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से पूर्व बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में विशेष लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों के द्वारा कुल 3380 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभय प्रताप सिंह ने वादकारियों से अपील की है कि 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत एवं 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराएं।
[ad_2]
Source link