[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 07 Dec 2023 11:22 PM IST
कासगंज। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद सैनिकों के बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने शहीद सैनिक की पत्नी को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि सैनिकों के परिवारों के प्रति सभी को सहयोग व सहानुभूति का भाव रखना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने झंडा दिवस के मौके पर दान स्वरूप धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग को दी। साथ ही लोगों को मौजूद लोगों को झंडे के स्टीकर लगाए गए। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हम थल सेना, नौ सेना एवं वायु सेना के जवानों को सम्मान देते हैं। देश की रक्षा करते हुए जो सैनिक शहीद होते हैं एवं घायल होते हैं उनके परिवारों के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके परिवार और बच्चों के प्रति सहानुभूति रखें। झंडा दिवस हमें अपने यह दायित्व पूरा करने का अवसर देता है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्राप्त धनराशि का प्रयोग शहीद एवं घायलों सैनिकों के आश्रितों के कल्याण पर खर्च करती है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि दान देने हेतु चैक, ड्राफ्ट सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सलेमपुर पिरौंदा निवासी शहीद सैनिक राघवेंद्र कुमार की पत्नी बेबी को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने स्मारिका का विमोचन किया। इस दौरान सीडीओ सचिन, एडीएम डा. वैभव शर्मा ने भी दानस्वरूप धनराशि भेंट की। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी लेफ्टिनेंट भावना टिमल, सत्यप्रकाश राजपूत सहित अन्य पूर्व सैनिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को झंडा दिवस पर झंडे के स्टीकर लगाए गए।
[ad_2]
Source link