[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 06 Dec 2023 11:44 PM IST
कासगंज। फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव की 20 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल रहेगी। जनपद के भी दवा प्रतिनिधि भी इस प्रस्तावित हड़ताल में शामिल रहेंगे। अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव 20 दिसंबर को पूरे देश में आठ सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहेंगे। दवा प्रतिनिधि काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उनकी केंद्र सरकार से बिक्री संवर्धन कर्मचारी सेवा की शर्तें अधिनियम 1976 की रक्षा करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाने, फार्मा कंपनी में उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करके जीएसटी हटाने, डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
[ad_2]
Source link