[ad_1]
बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के घर का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कैप्टन शुभम की शहादत के बाद परिवार पूरी तरह टूटा हुआ है। पांच दिसंबर को छोटे भाई ऋषभ का जन्मदिन था। ये दिन इसलिए भी खास था क्योंकि कैप्टन शुभम गुप्ता ने भाई से वादा किया था कि वे उनके जन्मदिन पर जरूर आएंगे और खास गिफ्ट लाएंगे। छोटे भाई की आंखें अपने बड़े भाई को तलाशती नजर आईं।
पिछले जन्मदिन पर भाई से गिफ्ट में जूते और किताब लिए थे। इस बार जब भाई ने मेरे जन्मदिन पर घर आने की बात कही तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बार सोच रखा था कि भाई से कुछ खास गिफ्ट लूंगा। भाई ने वादा किया था कि मेरे बर्थडे को जबरदस्त तरीके से फैमिली के साथ मनाएंगे। पर, ये कभी नहीं सोचा था कि भाई का पार्थिव शरीर घर आएगा। यह कहना था बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के छोटे भाई ऋषभ गुप्ता का।
राजोरी में 22 नवंबर को कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत हुई थी। तभी से घर में माहौल गमगीन है। ऋषभ बताते हैं कि भाई बिना कहे मुझे हर चीज दे दिया करते थे।
ताऊ कमलेश गुप्ता ने बताया कि शुभम जब भी छुट्टी पर आता। आते ही सभी लोगों को इकट्ठा कर कहीं घूमने का प्लान करता था। जिस घर में अपने भाई के जन्मदिन पर धमाल मचाने का सोचा था। आज उसी घर में सन्नाटा पसरा है। बुधवार को तेरहवीं के दिन शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के लिए शांति पाठ किया जाएगा।
[ad_2]
Source link