[ad_1]
फोटो 02
-बीआरसी पर विकसित होगी आईसीटी लैब, मिला बजट
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज।
परिषदीय विद्यालयाें के छात्रों को कंप्यूटर में पारंगत करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं है। इस कार्य के लिए जिले के बीआरसी को हाईटेक किया जा रहा है। इन केंद्रों पर इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिसके बाद केंद्रों पर होने वाले तमाम तरह के प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियां आधुनिक तरीके से हो सकेंगी। इसके लिए जिले को बजट मिल गया है।
परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास तैयार किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ा जा सके। जनपद में सात बीआरसी केंद्र संचालित हैं। इन बीआरसी केंद्रों पर विभिन्न तरह के प्रशिक्षण आदि कार्य संपादित होते हैं। ऐसे में इन पर इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। इसके बाद इन केंद्रों की पूरी कार्य प्रणाली बदल जाएगी यहां जो कार्य अभी तक कागजों के माध्यम से होते रहे हैं। जो रिकॉर्ड अभी तक रजिस्टर में रहते हैं। वो सभी कार्य कंप्यूटर से किए जाएंगे। बीआरसी पर शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण हो सकेगा। इन सेंटरों से लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग में आसानी से जुड़ सकेंगे। विद्यार्थियों को रोचक ढंग से शिक्षा प्रदान करने, स्कूल चलो अभियान, डीबीटी व आधार पंजीकरण के लिए शिक्षकों को बीआरसी पर आना पड़ता है। स्कूलों में शिक्षकों को टैबलेट दिए जा चुके हैं।
ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित किए जाने के लिए बजट मिल गया है। जल्द ही आईसीटी लैब विकसित हो जाएंगे।- भानेंद्र, जिला समन्व्यक।
[ad_2]
Source link