[ad_1]
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण ईमानदारी से करें
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के विशेष बूथ दिवस पर रविार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी, पदाभिहीत अधिकारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य निष्ठा, लगन के साथ करें। शेष दिवसों में अपने-अपने मतदान क्षेत्र में उपस्थित रहकर नए मतदाताओं के नाम शामिल करें। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 24 को आधार मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय गोलाबाजार के बूथ संख्या-74, 75, 76 का निरीक्षण के दौरान बीएलओ सीमा पाल, ममता, जरीना बानो से मतदाता सूची और प्रक्रिया की जानकारी ली। तहसीलदार सदर विशाल सिंह, अनिल कुमार सक्सेना, सुपरवाइजर ब्रजेश सिंह राठौर, पदाभिहीत अधिकारी रितिका सक्सेना मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link